1.
संजू:- एक डॉक्टर के पास गया और उस से पूछा
संजू :- डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपए.
संजू :- ठीक है, तो चलिए.
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और
संजू के साथ उसके घर जा पहुंचा.
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा: मरीज किधर है?
संजु :- अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल, टैक्सी वाला
500 रुपए मांग रहा था और तू 300 में ले आया!!!
2.
पत्नी: इतने लेट कैसे हो गए, क्या अपनी ऑफिस वाली के
साथ पिक्चर देखने गए थे ..
पति: कभी तो शक मत किया करो?
पत्नी: तो फिर 7 बजे घर आने का टाइम होने के बाद भी
रात 10 बजे क्यों आ रहे हो?
पति: वो क्या हो गया ना कि एक आदमी का 1000 रुपये का
नोट गुम हो गया था.
पत्नी: अच्छा तो तुम क्या उसे ढूंढने में मदद कर रहे थे ?
पति: नहीं, मै उस नोट पर खड़ा था.
पत्नी: लाओ जल्दी कहां है वो नोट.
पति: ये लो 100 रुपए.
पत्नी: बाकी के 900 रुपए कहां गए.
पति: वो क्या है कि जिस लड़की ने मुझे नोट उठाते हुए
देख लिया था उसे फिल्म दिखानी पड़ी और फिर सस्ते
होटल में खाना खिलाया और अपने स्कूटर से घर छोड़कर आया,
तब जाकर ये 100 रुपए तुम्हारे लिए बचाए ताकि तुम्हारी पानी पूरी
का इंतेजाम हो सके, तुम्हे बहुत पसन्द है ना।
पत्नी: आप मेरा कितना ख्याल रखते हैं और मैं आप पर बेवजह शक कर रही थी.
3.
प्रेमी :- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं.
प्रेमिका :-छोड़ो ना
प्रेमी :- तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत है.
प्रेमिका :- छोड़ो ना.
प्रेमी :- तुम्हारे गाल कितने गुलाबी है.
प्रेमिका :- छोड़ो ना.
प्रेमी :- अरे इतनी देर से लम्बी-लम्बी तो छोड़ रहा हूं...
और कितनी छोड़ूं मेरी मां.
4.
पत्नी (पति से) : क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
पति (पत्नी से) : हां!
पत्नी : लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है.
पति : प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते.
😜😝🤪😆😁😄😃🤪😀😋😛😝😜👍👍👍🤓🤓🤭